महिला-बच्चों को बदमाशो ने चाकू से हमला कर लाखो के आभूषण और नकदी लूटपाट
महिला-बच्चों को बदमाशो ने चाकू से हमला कर लाखो के आभूषण और नकदी लूटपाट
उप्र बस्ती जिले में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात चोरों ने हरैया थाना क्षेत्र के बेलवरिया में घर में घुसकर महिला और बच्चों पर चाकू से हमला कर लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
हर्रैया थानाक्षेत्र में बेलवरिया गांव में एक मकान में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर महिला और उसके दो बच्चों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। तीनों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायल महिला का पति बजरंगी महाराष्ट्र मे नौकरी करते है। उनकी पत्नी बिट्टन पुत्री परी (7) वर्ष व पुत्र श्रेयांश (5) के साथ सो सो रही थी। आधी रात को मुख्य दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा खोली तो बदमाश घर में घुस आए। विरोध जताने पर महिला और उसके दोनों बच्चों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। महिला की कान-नाक में पहनी सोने की बाली, परी के गले में सोने की चेन छीनकरभाग गए। महिला के शोर मचाने पर गांववाले पहुंचे और घायलों को सीएचसी ले गए। हालत नाजुक देख तीनों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस संबंध में हर्रैया प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। लूट में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।