बस्ती मिनी मैराथन में दौड़े हजारो धावक विजेता बने प्रिंस और डिंपल

बस्ती मिनी मैराथन में दौड़े हजारो धावक विजेता बने प्रिंस और डिंपल

उप्र बस्ती जिले में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की ओर से रविवार को12वां बस्ती मिनी मैराथन दौड़ शास्त्री चौक पर आयोजित हुआ। दौड़ मे जिले समेत कई राज्यों के धावकों ने प्रतिभाग किया।
बस्ती मिनी मैराथन दौड़ को रविवार सुबह 7 बजे बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया दौड़ में
महिला वर्ग में बस्ती के वाल्टरगंज की डिंपल सिंह ने 21.42 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम , पूजा वर्मा ने 21.49 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान एवं बस्ती की ही छाया ठाकुर ने 23.37 मिनट में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में अयोध्या के प्रिंस राज यादव ने 16.50 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम वाल्टरगंज के अ​भिषेक ने 17.10 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय एवं अयोध्या के अ​भिषेक यादव ने 17.33 मिनट में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 70 वर्षीय कोतवाल सिंह ने मैराथन दौड़ किया है।

महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश 11000, 7500 एवं 5100 रुपए प्रदान किए गए साथ ही साथ महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में शीर्ष 10 खिलाड़ियों को रनिंग किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वर्षों से चला आ रहा यह बस्ती मिनी मैराथन दौड़ अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। प्रदेश में कहीं भी जब मिनी मैराथन की बात होती है, तो बस्ती का नाम लिया जाता है। उन्होंने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही रचनात्मक कार्यक्रम और खेल के कार्यक्रम को हमें आगे बढ़ाना चाहिए और युवाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश पांडेय ने कहा कि बस्ती के लोगो के सहयोग आज 12 वर्ष पूरा कर लिया है। आगे भी यह अनवरत चलता रहेगा। बस्ती मिनी मैराथन किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं है, जबकि संगठन समाज प्रयास है। उन्होंने सभी प्रायजकों का धन्यवाद दिया और साथ ही साथ अपनी टीम के सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनके बिना किसी भी तरह का कार्यक्रम किया जाना आसान नहीं है।

बस्ती मिनी मैराथन दौड़ में 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें ग्रामीण और शहरी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल मैदानों से जुड़े खिलाड़ी एवं कई पेशेवर युवा सहित बड़े बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर आदित्य श्रीवास्तव, ग्रामीण, अंबुज कुमार, एस्प्रा के मनीष अग्रवाल, आकाश शुक्ला, अमित चौबे, वीरेंद्र मिश्रा, जेके शाही, विनय शुक्ला, अंकुर वर्मा,जेपी तिवारी, पवन कसौधन, अनूप खरे, दयाशंकर मिश्र, रोली सिंह, अभिनव उपाध्याय, आशीष शुक्ला, , काजू श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राकेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वालंटियर अभिषेक ओझा नवीन त्रिपाठी, सुनील यादव, प्रिंस मिश्रा, राम प्रताप सिंह, अमित पांडे, आशुतोष सिंह अरुण पांडे, हेमंत पांडे, आकाश, रूद्र, सुरेंद्र चौधरी, सूरज श्रीवास्तव, हिमांशु सोनी,अमन पांडे,काजी फरजान,ऋषिकेश सहाय, रामेंद्र त्रिपाठी, वैभव पांडे,ओमकार चौधरी ,साहिल चौधरी आदि लोगों ने अतुलनीय योगदान दिया।

Back to top button