पिता-पुत्र पर 60 लाख हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज
पिता-पुत्र पर 60 लाख हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र के खिलाफ रुपया हड़पने व जानमाल की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। हवेली खास निवासी संतोष पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि वे विपक्षियों के साथ में ठेकेदारी का काम करते हैं। आरोप है कि अर्जुन सिंह ने लड़की की शादी के लिए 60 लाख रुपया मांगा। रुपया वापस न कर पाने पर आवास विकास का मकान बैनामा कर देने को कहा। इस बात का भरोसा करके विभिन्न तिथियों में 44 लाख रुपया खाते में व 8 लाख 34 हजार रुपया विभिन्न तिथियों में नकद दे दिया।
भरोसे के लिए अर्जुन सिंह ने उन्हें 52 लाख 34 हजार 120 रुपये का चेक उनके पिता गोविन्द माधव के नाम दे दिया। उनकी लड़की की शादी के एक महीने बाद जब मैंने रुपया वापस मांगा तो दस दिन बाद मकान का बैनामा करने को कहा। आरोप है कि बाद में कहा कि न रुपया वापस दूंगा और न ही मकान का बैनामा करूंगा। दोबारा पैसा मांगने गए तो गोली मारने की धमकी दी और रुपया हड़प लिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अर्जुन सिंह और उनके बेटे विकास सिंह निवासी अगई भगाड़ थाना नगर हालमुकाम आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली के खिलाफ आईपीसी 406 व 506 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।