ला लीगा का बंगाल में स्वागत है : ममता बनर्जी

ला लीगा का बंगाल में स्वागत है : ममता बनर्जी
– बंगाल ने फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से समझौते से खेल प्रेमियों में उत्साह
अशोक झा, सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों विदेशी दौरे पर है। इस दौरान वह अपने चुनावी स्लोगन खेला होवे को चरितार्थ करने में लगी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा का एक लक्ष्य बंगाली फुटबॉल में सुधार और आधुनिकीकरण करना था। शुक्रवार को समझौते की जानकारी मिलते ही खेल प्रेमियों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव मनोज वर्मा का कहना है कि इस समझौते से बंगाल के फुटबॉल खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित होगा। बताया की
मैड्रिड में ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेवेज के साथ दीदी की बैठक के कार्यक्रम की घोषणा बंगाल की मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग अधिकारियों ने की थी। बंगाल सरकार और लीगा नैशनल डी फ़ुटबोल प्रोफेशनल (ला लीगा) ने भारत और स्पेन के बीच आपसी सहयोग के माध्यम से खेल को उन्नत बनाने के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार और ला लीगा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली और कोलकाता फुटबॉल प्रमुख मोहन बागान और मोहम्मडन की उपस्थिति में स्पेनिश फुटबॉल ला लीगा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। कहा गया की , “बंगाल फुटबॉल का मक्का है।, और इस खूबसूरत खेल के लिए हर बंगाली में भावनाएं गहरी हैं। आज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमारे राज्य के भीतर खूबसूरत खेल को बढ़ाने के उद्देश्य से निवेश की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ला लीगा अधिकारियों के साथ एक सार्थक बैठक की। “मैड्रिड, स्पेन से एक और उल्लेखनीय अपडेट में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और फुटबॉल को एक बार फिर वैश्विक मानचित्र पर स्थापित कर दिया है। पश्चिम बंगाल में एक नई फुटबॉल अकादमी स्थापित करने के लिए ला लीगा के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो इसे हमारे उत्साही प्रशंसकों के करीब लाएगा। यह बड़ा इतिहास बनाने का समय है! इस कार्यक्रम में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी, पश्चिम बंगाल के दो प्रमुख फुटबॉल क्लबों के प्रतिनिधि- देबाशीष दत्ता, महासचिव, मोहन बागान एथलेटिक क्लब और इश्तियाक अहमद, महासचिव, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब उपस्थित थे। इस मौके पर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में आपका स्वागत है। आप फुटबॉल के प्रति बंगाल की अतुलनीय दीवानगी को महसूस कर सकते हैं। बैठक के बाद ला लीगा अध्यक्ष ने कहा, हम जानते हैं कि भारत में फुटबॉल प्रशंसकों की सबसे बड़ी संख्या बंगाल में है। बंगाल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। भारतीय फुटबॉल के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी यहीं से निकले हैं। हम बंगाल में फुटबॉल के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। हमने उस उद्देश्य के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षर भी किया हैं। उन्होंने आगे कहा फुटबॉल में तभी सुधार होगा जब विभिन्न क्लब और राजनीतिक नेता मदद करेंगे। यह पूरी दुनिया पर लागू होता है। मुझे यकीन है कि पश्चिम बंगाल में दोनों हैं। ला लीगा बंगाल में फुटबॉल के विकास में अहम भूमिका निभाना चाहता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें फुटबॉल पसंद है। अगर आप बंगाल के हर गांव में जाएंगे तो भले ही आपको कुछ और न मिले फुटबॉल जरूर मिलेगा। भविष्य का मेस्सी वहीं से बनेगा। बैठक में ममता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अलापन बनर्जी और उद्योग विभाग की प्रधान सचिव वंदना यादव मौजूद थीं। कलकत्ता के मोहन बागान के देबाशीष दत्ता और मोहम्मडन के इश्तियाक अहमद, बैठक में ईस्ट बंगाल इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की ओर से आदित्य अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Back to top button