बदमाशों ने यात्री को सम्पर्क क्रांति ट्रेन से नीचे फेंका
बदमाशों ने यात्री को सम्पर्क क्रांति ट्रेन से नीचे फेंका
बांदा। ट्रेन में चढे़ बदमाशों ने यात्री के साथ मारपीट की। उसके बैग में पड़े 30 हजार रुपए नगद, कीमती मोबाइल के अलावा दो बैग लूट लिए। विरोध करने पर यात्री को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर तक घायल यात्री रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा रहा। होश आने के बाद वह नजदीक स्थित होटल पहुंचा और आपबीती बताई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बबेरू क्षेत्र के निभौर गांव निवासी दिलीप कुमार (25) दिल्ली के एक होटल में रहकर कैटरिंग का काम करता था। वह शनिवार की शाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से अतर्रा आ रहा था। तभी मटौंध रेलवे स्टेशन के समीप चार बदमाशों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की। विरोध करने पर उसे मारा पीटा। इसके बाद उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गया। बदमाश बैग और अन्य सामान लेकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मटौंध थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड और 8890 रुपया बरामद हुए। मामले की जानकारी घरवालों को दी गई। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी मटौंध रामदिनेश तिवारी ने बताया कि सुबह छह बजे उन्हें सूचना मिली थी। उन्होंने अपनी जीप से ही दिलीप को अस्पताल भिजवाया। लूट जैसी घटना से थाना प्रभारी ने इनकार करते हुए कहा कि नशे की हालत में युवक ट्रेन से नीचे गिरा है।