सुसाइड नोट लिख कॉलेज से गायब कक्षा नौ का छात्र

सुसाइड नोट लिख कॉलेज से गायब कक्षा नौ का छात्र

उप्र बस्ती जिले के किसान इंटर कालेज परसुरामपुर के कक्षा नौ का छात्र सुसाइड नोट लिखकर गायब हो गया है। उसने लिखा कि स्कूल की एक छात्रा, दो छात्र मिलकर उसे फंसा रहे हैं। उनकी शिकायत पर स्कूल शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा। इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा है। इसके लिए तीन छात्र और शिक्षक जिम्मेदार हैं। छात्र के पिता ने बेटे के लापता होने की तहरीर दी है। परसुरामपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर खोज शुरू किया है।
पिता जयप्रकाश सिंह ने परसुरामपुर पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरा लड़का आजाद सिंह (15) वर्ष किसान इंटर कालेज परसरामपुर बस्ती में कक्षा नौ का छात्र है। वह 23 सितम्बर को सुबह करीब 10 बजे पढ़ने के लिए कॉलेज गया। मेरा लड़का एक चिट्ठी लिखकर हमारे पास भेजवा कर कहीं चला गया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक परसुरामपुर रामेश्वर यादव ने कहा कि छात्र के गायब होने की सूचना मिली। पिता के प्रार्थना पत्र पर धारा 363 भादवि के तहत लापता होने का केस दर्ज किया गया है। तलास के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। 24 घंटे तक छात्र की सभी संभावित स्थानों पर तलास की जा जाएगी। यदि 24 घंटे बाद भी छात्र नहीं मिलता है तो पिता के तहरीर पर मुकदमे के अन्य धाराओं में तरमीम कर दिया जाएगा। किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश पासवान ने कहा कि वह शनिवार को शिक्षा निदेशक के कार्यक्रम में भागीदारी करने गए थे। उसी दौरान छात्र की शिकायत मिली थी। जहां तक उसे शिक्षक के पिटाई का मामला है तो इसकी जांच की जा रही है। जांच में जिसकी भी गलती सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्र को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को भी वह विद्यालय पर पहुंचे और स्टाफ के साथ सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश का प्रयास किया। प्रधानाचार्य ने सोशल मीडिया का भी सहारा लेते हुए मिसिंग की सूचना प्रसारित किया, जिससे छात्र के संबंध में जानकारी मिले।

Back to top button