डीआईजी ने कानून-व्यवस्था को लेकर तीनो जिलो एसपी को दिए कई दिशा निर्देश

डीआईजी ने कानून-व्यवस्था को लेकर तीनो जिलो एसपी को दिए कई दिशा निर्देश

उप्र बस्ती पुलिस परिक्षेत्रीय कार्यालय पर उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने सोमवार को बस्ती,संतकबीरनगर और सिद्घार्थनगर जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। बैठक में कानून-व्यवस्था एवं अपराधों की समीक्षा के अलावा अपराधों की रोकथाम के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये। डीआईजी ने कहा कि अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट किया जाय। पशु तस्करी / पशुवध के अपराधों पर जीरो टालरेंस रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करे। अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये। हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा टॉप-10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा टाप-10 अपराधियों की सूची को निरंतर अपडेट करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय। आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा, विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनता के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने तथा आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया। आम जनता से अच्छा व्यवहार, जनप्रतिनिधियों का सम्मान तथा मीडिया के लोगों से भी अच्छा सम्बन्ध रखने के निर्देश दिये गये। परिक्षेत्र में चोरियों की रोकथाम के लिए शहर व ग्रामीण इलाकों में प्रभावी ढंग से रात्रि गश्त करने, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। परिक्षेत्र के जनपदों में आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाजारों एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव, संतकबीरनगर सोनम कुमार व सिद्घार्थनगर के एसपी अमित कुमार आनंद गोष्ठी में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button