डीएम कार्यालय परिसर में महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का किया प्रयास

डीएम कार्यालय परिसर में महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का किया प्रयास

उप्र बस्ती जिले में कलक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। महिला सिपाही और होमगार्ड ने समय रहते उसे रोक लिया। भूमि विवाद से व्यथित महिला के मामले में डीएम अंद्रा वामसी ने तत्काल रिपोर्ट तलब कर ली। शुक्रवार को कलवारी थाना क्षेत्र के जितुआपुर की रहने वाली नाजिया खातून पत्नी साबिर अली प्रार्थना पत्र लेकर कलक्ट्रेट पहुंची। वह प्रतीक्षालय में बैठी थी। वहीं जिलाधिकारी लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। अचानक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया, वह आग लगा पाती इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। महिला का कहना था कि गांव में उसकी जमीन है। गांव के कुछ लोग उस पर अपना दावा करने लगे। इस पर उसने धारा 24 के तहत पक्की पैमाइश कराई। उसके बाद वह वहां मकान बना रही है, लेकिन विपक्षी निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। समस्या को लेकर दर-दर भटक रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस कारण उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

डीएम अंद्रा वामसी ने शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने एक घंटे में प्रकरण की रिपोर्ट मांगी। क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से प्रार्थना पत्र एसडीएम सदर के पास भेजा गया। वहां से तहसीलदार सदर के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल की टीम जितुआपुर गांव पहुंची। तहसीलदार ने दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण पर सुनवाई की। गांव से लौटी राजस्व टीम ने शुक्रवार देर रात रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दिया। डीएम ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Back to top button