पर्यटन सीजन में दार्जिलिंग में फिर टॉय ट्रेन बेपटरी, कोई हताहत नहीं
पर्यटन सीजन में दार्जिलिंग में फिर टॉय ट्रेन बेपटरी, कोई हताहत नहीं
सिलीगुड़ी: इसी साल मार्च में लगातार दो बार और एक बार फिर पर्यटन सीजन के दौरान दार्जिलिंग के पास टॉय ट्रेन बेपटरी हो गई। इसके बाद ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि घटना शनिवार को ट्रेन घूम स्टेशन से ज्वाय राइड के लिए दार्जिलिंग की ओर जा रही थी। तभी दार्जिलिंग स्टेशन से पहले टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई। टॉय ट्रेन में काफी संख्या में पर्यटक थे जो टॉय ट्रेन के पटरी से उतरने से दहशत में आ गए। हालांकि, घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित है। खबर मिलने के बाद दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पटरी से उतरे टॉय ट्रेन को दोबारा लाइन पर लगाया गया और यात्रा शुरू हुई। बताया जाता है की सुबह से उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार से उत्तरी जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। मंगलवार से पहाड़ी इलाकों में फिर भारी बारिश की संभावना है। यहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने और हसीन वादियों का मजा लेने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं यह डेफिनेशन टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और छुक-छुक कर धुंआ उड़ाती हुई पटरियों पर दौड़ती टॉय ट्रेन लोगों का मन मोह लेती है। लोग सबसे ज्यादा इसका ही लुत्फ़ उठाने के लिए दार्जिलिंग जैसी खूबसूरत जगह पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में जानकारी सामने आई है कि छुक-छुक कर धुंआ उड़ाती हुई पटरियों पर दौड़ती टॉय ट्रेन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे द्वारा बंद करने का फैसला लिया था। हालांकि चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने 20 जुलाई से 31 अगस्त तक 3 स्टिम जॉय राइड और 1 डिजल राइड को बंद रखा था। इसे पर्यटन और पर्यटक को ध्यान में रखकर
फिर से चलाने का निर्णय लिया गया था। हिमालय की घाटी में बसे दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन एक यूनेस्को हेरिटेज साइट है। ये देशभर में प्रसिद्ध है। खास बात ये है कि इसे साल 1999 में इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया था। सबसे ज्यादा लोग यहां कि हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ टॉय ट्रेन में सफर कर बर्फ से ढके कुछ पहाड़ों, कंचनजंघा की चोटी, खड़ी ढ़ाल जैसे नजारें देखने का लुत्फ़ उठाते हैं। इसके अलावा यहां लोग टाइगर हिल, बतासिया लूप, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, हैप्पी वैली, रॉक गार्डन, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क और घूम मोनेस्ट्री का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। @रिपोर्ट अशोक झा