होगला के पत्तों से बनकर तैयार हो रहा दुर्गा पूजा मंडप

होगला के पत्तों से बनकर तैयार हो रहा दुर्गा पूजा मंडप

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व होता है। जलपाईगुड़ी शहर में अग्रणी संघ की 66 वर्षो से दुर्गा पूजा प्रमुख भव्य रूप से मनाया जाता है। इस पूजा मंडप की ऊंचाई 70 फीट, जबकि लंबाई और चौड़ाई 60 फीट ​होती है। पूरे को होगला के पत्तों से बनाया जा रहा है। पूजा मंडप बनाने वाले कलाकार लक्ष्मण बर्मन ने कहा, मैं कई वर्षों से विभिन्न स्थानों पर पूजा मंडप बना रहा हूं, जो सभी इको फ्रेंडली सामग्री से बनाए गए हैं। पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों में पहले मैंने रुद्राक्ष, बादाम के छिलके, जूट की छड़ी, फलों के बीज और छिलकों से बनाया था। पातकटा कॉलोनी के अग्रणी संघ का पूजा मंडप मैं पूरी तरह से होगला के पत्तों से बना रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों का दिल जीत लेगा। अग्रणी संघ पूजा समिति के संयुक्त सचिव कुणाल रॉय ने कहा, हर बार बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशेषआ आर्कषण होगा। दुर्गा पूजा मंडप एक काल्पनिक मंदिर के मॉडल पर बनाया गया है। सिलीगुड़ी की कुमारटुली से मंगायी जा रही दुर्गा प्रतिमा मंदिर के अनुरूप है। यहां रोशनी का भी विशेष आकर्षण होता है। पूजा के दौरान जरूरतमंदों को कपड़े बांटने के अलावा पूजा के कुछ दिनों तक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता है। उन्होंने कहा कि इस पूजा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है.

Back to top button