चाय बागान, कपिलवस्तु में हेलीपॉर्ट और केंद्रीय योजनाओं में अनियमितता का उठा मुद्दा

सिलीगुड़ी: सांसद जगदंबिका पाल ने सिलीगुड़ी में आयोजित लोक लेखा समिति की संसदीय अध्ययन यात्रा बैठक के दौरान कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट की अनिवार्यता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण मांग सरकार की उड़ान योजना की समिति में उठाई गई है। यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में टियर दो और टियर तीन शहरों में क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। ताकि हवाई यात्रा को जनता के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके। सांसद ने बताया कि समिति ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ अपनी बैठक में उड़ान योजना के प्रदर्शन मूल्यांकन पर चर्चा की। उड़ान का अर्थ है उड़े देश का आम नागरिक। यह छोटे शहरों में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर केंद्रित है।पहले से वंचित क्षेत्रों में किफायती हवाई यात्रा विकल्पों की सुविधा प्रदान करके क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट की मांग का महत्व उसके बौद्ध सर्किट का अंग होने के कारण बढ़ गया है। यह भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े पांच स्थानों का एक समूह है।
कपिलवस्तु, कुशीनगर, बोधगया, सारनाथ और श्रावस्ती सहित ये स्थल सामूहिक रूप से राष्ट्रव्यापी विदेशी पर्यटकों के आगमन का लगभग छह प्रतिशत हिस्सा है। जबकि अन्य स्थानों पर हवाई संपर्क स्थापित किया गया है। भगवान बुद्ध का जन्मस्थान कपिलवस्तु इस तरह के बुनियादी ढांचे से वंचित है। बौद्ध तीर्थ यात्रियों के लिए हवाई कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे यहां विदेशी पर्यटकों के आवागमन की तादाद बढ़ेगी।
चाय बगान की दुर्दशा और केंद्रीय योजनाओं में अनियमितता को लेकर भी समिति ने आपत्ति जताई। जगदंबिका पाल और राम कृपाल यादव ने अधीर रंजन चौधरी के प्रेस वार्ता का विरोध करते हुए कहा कि रिपोर्ट सौपने से पहले पत्रकारों से बात करना गलत है।समिति में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष के तौर पर और 22 सदस्यीय लोक लेखा समिति के सदस्य
थलिककोट्टई राजूथेवर बालू, सुभाष चंद्र बहेरिया, अधीर रंजन चौधरी, भर्तृहरि महताब, जगदंबिका पाल, विष्णु दयाल राम, प्रताप चंद्र सारंगी, राहुल रमेश शेवाले, गौड़ार मल्लिकार्जुनप्पा सिद्धेश्वर, बृजेंद्र सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सत्य पाल सिंह, जयंत सिन्हा, बालाशोवर वल्लभनेनी और राम कृपाल यादव (सभी लोकसभा) समिति में राज्यसभा से नामित सदस्य
शक्ति सिंह गोहिल (कांग्रेस), के लक्ष्मण, सुखेंदु शेखर रे (तृणमूल कांग्रेस), तिरुचि शिवा (द्रमुक), एम थंबीदुरई (अन्नाद्रमुक), घनश्याम तिवाड़ी और सुधांशु त्रिवेदी (भाजपा) है। @ रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button