ठाकुर पंचानन वर्मा और विश्व महावीर चिल्ला रे की प्रतिमा लगाने कि मांग

सिलीगुड़ी: आज उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्व भारत राजवंशी कामतापुरी समाज के दो महापुरुष रे साहेब ठाकुर पंचानन वर्मा और विश्व महावीर चिल्ला रे (शुक्लध्वज) ने विधानसभा भवन में चित्र स्थापित करने और उनके जन्मदिन
और तिरोधन दिवस मनाने के लिए माननीय अध्यक्ष श्री बिमान बनर्जी को आवेदन दिया । उत्तर बंगाल के राजवंशी कामतापुरी समाज सहित अन्य सभी समाजों के 22 विधायकों द्वारा प्राचार्य को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समय प्राचार्य आवास में राज्य सरकार की मंत्री श्रीमती चंद्रिमा भट्टाचार्य मौजूद थीं। माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधानसभा के विधायक आनंदमय बर्मन के साथ गंगारामपुर के विधायक सत्येन्द्रनाथ राय, तूफानगंज की विधायक श्रीमती मालती राव रॉय, डाबग्राम फूलबाड़ी की विधायक श्रीमती शिखा चटर्जी, माथाभांगा के विधायक सुशील बर्मन, और मयनागुडी के विधायक भी मौजूद थे। इस ज्ञापन देने वाले कार्यक्रम में कौशिक राय उपस्थित थे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button