Basti News:कप्तानगंज सीएचसी पर पहली बार शुरू हुआ ऑपरेशन से प्रसव की व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं को मिली बड़ी राहत

Basti News:कप्तानगंज सीएचसी पर पहली बार शुरू हुआ ऑपरेशन से प्रसव की व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं को मिली बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पहली बार ऑपरेशन से प्रसव की व्यवस्था शुरू हुई है। यहां पहली बार डॉक्टरों ने ऑपरेशन के माध्यम से महिला का प्रसव कराया।
डॉक्टरों की टीम ने शामिल सर्जन डॉक्टर सुनील तिवारी, एनेस्थीसिया डॉ सीएचसी अधीक्षक बृजेश शुक्ला, फार्मासिस्ट राम जियावन यादव, नर्स आरती देवी, की टीम ने ऑपरेशन के माध्यम से तीन महिलाओ का सुरक्षित प्रसव कराया।
जिससे इस क्षेत्र के लोगो में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी उम्मीद जगी है।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि पहली बार इस सीएचसी पर तीन गर्भवती महिलाओ का सफल ऑपरेशन किया गया। सभी ने बेटे को जन्म दिया है। अब किसी भी महिला को डिलीवरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। महिलाओं को एक सप्ताह के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। टांके कटने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। तब तक मां और बच्ची को निगरानी में रखा जाएगा।

Back to top button