बस्ती जिले में 18 अधिकारियो का डीएम ने वेतन रोका
बस्ती जिले में 18 अधिकारियो का डीएम ने वेतन रोका
उप्र बस्ती जिले में डीएम ने सभी एडीओ कोआपरेटिव और सहायक निबंधक सहकारिता का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई चार करोड़ वसूली के सापेक्ष 10 लाख ऋण वसूली करने पर किया। वसूली निर्देश के सापेक्ष परशुरामपुर में 20 हजार, बनकटी में 11 हजार व दुबौलिया में 23 हजार की ही वसूली हो पाई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 3400 अपात्र किसान चिन्हित किए गये हैं जिसमें से सर्वाधिक 800 बनकटी ब्लाक में हैं। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक सभी सहायक विकास अधिकारी कृषि का वेतन रोकते हुए घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया है। स्कूलों में दिव्यांग शौचालय के निर्माण की समीक्षा करते हुए एबीएसए बनकटी, टायलीकरण की समीक्षा में बीडीओ कुदरहा का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण नहीं किए जाने पर साऊंघाट के एबीएसए का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित किया है कि टीम गठित करके प्रत्येक ब्लाक के 10-10 स्कूलों के दिव्यांग शौचालय का सत्यापन करायें। आयुष्मान भारत योजना के तीन अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के सामान्य मरम्मत में बाल मैत्री शौचालय, वाह्य विद्युतीकरण तथा वाल पेन्टिंग अधूरा होने पर बनकटी एडीओ पंचायत का वेतन रोकने का निर्देश दिया।