पीएचसी आमा टिनिच में सीएमओ की जांच में गायब मिले चिकित्सक व कर्मी वेतन रोकने का आदेश
पीएचसी आमा टिनिच में सीएमओ की जांच में गायब मिले चिकित्सक व कर्मी वेतन रोकने का आदेश
उप्र बस्ती जिले में सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने रविवार को गौर ब्लॉक क्षेत्र के कई पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पतालों में मिली अव्यवस्था व स्टॉफ की मनमानी से वे हैरान रह गए। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जायजा लेने के लिए वह भ्रमण पर निकले थे। पीएचसी आमा टिनिच पहुंचे सीएमओ तो वहां पर कोई एमबीबीएस चिकित्सक मौजूद नहीं था। निरीक्षण के समय तक एक भी मरीज को देखा नहीं गया था। एएनएम, फार्मासिस्ट हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। डिलेवरी प्वाइंट होने के बाद भी वहां एक भी प्रसव नहीं कराया गया था। टॉयलेट का दरवाजा गायब और काफी गंदा मिला। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी व नोडल अफसर से जवाब तलब किया है। सीएचसी गौर पहुंचे सीएमओं को सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। ड्रेसिंग रूम में बिछी चादर गंदी देखकर वे भड़क गए। डॉ. सुमित कुमार इमरजेंसी ड्यूटी पर मिले। एएनएम भी अपने कक्ष में मौजूद थीं। पीएचसी बभनान के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि एक माह में मात्र तीन प्रसव कराया गया है। चेतावनी दी कि यदि अगले माह तक संस्थागत प्रसव नहीं बढ़ा तो स्टॉफ का वेतन रोककर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।