Basti News: अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी सेंटरों पर प्रशासन का छापा कई संचालक सेंटर का शटर गिराकर फरार

Basti News:अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी सेंटरों पर प्रशासन का छापा कई संचालक सेंटर का शटर गिराकर फरार

उप्र बस्ती जिले में प्रशासनिक छापे में जुगाड़ से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों और पैथालॉजी की पोल खुल रही है। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके गुप्ता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान की टीम ने बुधवार को लालगंज क्षेत्र के महादेवा कस्बे में सेंटरो का निरीक्षण किया । जहां बायो मेडिकल प्रबंधन संबंधी प्रावधान व नियम का पालन न करने पर हरिओम पैथालॉजी को सील कर दिया गया । इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। तमाम संचालक सेंटर का शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
एसडीएम ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित व मानक विहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालॉजी केंद्रों की जांच की जा रही है । जिले के साउंघाट, कुदरहा,बहादुरपुर व बनकटी सहित क्षेत्रों में अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सेंटर की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
उप्र बस्ती जिले में प्रशासनिक छापे में जुगाड़ से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों और पैथालॉजी की पोल खुल रही है। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके गुप्ता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान की टीम ने बुधवार को लालगंज क्षेत्र के महादेवा कस्बे में सेंटरो का निरीक्षण किया । जहां बायो मेडिकल प्रबंधन संबंधी प्रावधान व नियम का पालन न करने पर हरिओम पैथालॉजी को सील कर दिया गया । इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। तमाम संचालक सेंटर का शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
एसडीएम ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित व मानक विहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालॉजी केंद्रों की जांच की जा रही है । जिले के साउंघाट, कुदरहा,बहादुरपुर व बनकटी सहित क्षेत्रों में अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सेंटर की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
वही हर्रैया एस डी एम विनोद कुमार पांडेय के साथ सीएचसी अधीक्षक डा.आरके सिंहने कस्बे में संचालित पैथोलॉजी सेंट्ररों पर छापेमारी किया।
अधिकतर पैथालोजी केंद्र के संचालक अपना शटर बंद कर भाग गए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम के साथ सीएचसी अधीक्षक डा.आर.के सिंह ने चार अवैध पैथोलॉजी सेंट्ररों पर छापेमारी किया। आशीष डायग्नोस्टिक सेंटर, सहित दो पैथालॉजी, सेंटरों को सील कर दिया। एसडीएम विनोद कुमार पांडेय ने सभी को अपना कागजात प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया। कोई भी अवैध पैथोलॉजी सेंट्रर संचालन नही होने दिया जाएगा।

Back to top button