सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन के वार्षिक सभा 13 को और चुनाव होंगे 14 को
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी खालपाड़ा, नया बाजार का नाम सामने आते ही एक ही बात सामने आती है उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा थोक मंडी। व्यापारियों के हित में सन 1941 में सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन का गठन किया गया। तब से आजतक यह संगठन लगातार कार्य करती आ रही है। कुछ व्यापारियों से शुरू हुआ यह संगठन बटवृक्ष का रूप ले लिया है। वर्तमान में कुल 843 मददाता है। जो एक बार फिर 2024-26 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। परंपरा के अनुसार चुनाव के एक दिन पहले वार्षिक आमसभा होगी। इसके माध्यम से वर्तमान कमेटी लेखा जोखा पेश करेंगी। उसके बाद दूसरे दिन चुनाव कराया जाएगा। चुनाव के लिए वर्तमान कार्यकारिणी ने एक बार फिर आम व्यापारियों की टीम के साथ एक से 15 तक अपने उम्मीदवार उतारे है। उनका मूल मंत्र है साथ है साथ रहेंगे। इनके समर्थक व्यापारियों का कहना है कि उनका किसी भी व्यापारियों से कोई बैर नहीं है लेकिन अगर कोई व्यापारियों की एकता को तोड़ता है कोशिश भी करता है तो उसकी खैर नहीं है। विपक्षी खेमा गौरी शंकर गोयल का है। उन्होंने भी 15 उम्मीदवार उतारे है जिसका नंबर 16 से 30 तक है। दोनों गुट एक दूसरे को मात देने के लिए प्रचार के साथ रणनीति बना रहे है। बाजार में तो चर्चा इस बात की हो रही है की यह चुनाव भी केंद्र की सरकार बनाम गठबंधन की है। यह इसलिए कहा जा रहा है की एक गुट जहां इंटैक्ट है वही दूसरा ग्रुप इधर-उधर से जुगाड़ कर जुटाकर खड़ा की गई है। वर्तमान करकारिणी के सचिव संजय सिंघल ने बताया कि यह चुनाव परंपरागत तरीके से सौहार्द पूर्ण माहौल में 14 जनवरी को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतदाता स्वेच्छा से अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जो भी चुनकर आयेंगे उनके बीच नई कार्यकारिणी का गठन होगा। वही गौरी गोयल ने कहा की चुनावी मैदान में उनकी टीम बड़ी मुस्तैदी से अपना मुकाबला करेगी। रिपोर्ट अशोक झा