जब राहुल होंगे आउट तो ममता बनर्जी होंगी इन, चुनाव से पहले बढ़ी तल्खी

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह से जिलों के दौरे पर जा रही हैं। उनका यह दौरा मुख्य रूप से उत्तर बंगाल से शुरू होगा। बुधवार को पूर्व बर्दवान में कार्यक्रम के बाद महानगर लौटते वक्त सीएम के सिर में चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक पूरी तरह उबरी नहीं हैं। सीएम आठ जिलों के दौरे पर रवाना हो रही हैं। राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 जनवरी से लगातार आठ जिलों का दौरा करेंगी और प्रत्येक जिले में सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगी, जहां वह लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगी। ममता बनर्जी करेंगी आठ जिलों का दौरा: जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 28 जनवरी को कोलकाता से अलीपुरदुआर के हासीमारा पहुंचेंगी। वहां सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कूचबिहार जायेंगी.। 29 को कूचबिहार में समारोह के बाद मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी जायेंगी। सिलीगुड़ी स्थित उत्तरकन्या से वह उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के लिए विशेष पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान रायगंज और बालुरघाट में प्रशासनिक बैठक करेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री का मालदा में कार्यक्रम है। फिर मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल आयेंगी और दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद व नदिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। डीजीपी ने जिलाधिकारियों व जिला पुलिस अधीक्षकों को किया सतर्क: गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री के काफिले में अज्ञात वाहन घुसने की घटना को लेकर राज्य सचिवालय चिंतित है राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने जिलाधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षकों व विभिन्न पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों के साथ बैठक की और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के समय सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया। वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक के दौरान राज्य के डीजीपी ने प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री का काफिला जिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button