शुभेंदु अधिकारी आज जायेंगे संदेशखाली, पीड़ितों से करेंगे बात
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेताओं के जाने पर रोक लगी हुई है, लेकिन इस बीच बड़ी खबर आई है। कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना में संदेशखाली का दौरा करने की मंजूरी दे दी है। शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि वह विधायकों के एक प्रतिनिधि दल के साथ जायेंगे।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कुछ नेताओं की ओर से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने और जमीन हड़पने के खिलाफ संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच विपक्ष के नेता संदेशखाली जाने को लेकर आमादा हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी जाने से रोका गया, लेकिन उन्होंने कोर्ट का रुख किया और अब उन्हें संदेशखाली जाने की अनुमति मिल गई है। कोर्ट ने सोमवार को उन्हें संदेशखाली जाने की मंजूरी देते हुए अपनी यात्रा के मार्ग की जानकारी राज्य सरकार को मुहैया करने का निर्देश दिया है। शर्तों के साथ मिली अनुमति: बता दें कि न्यायमूर्ति कौशिक चंद ने BJP नेता को निर्देश दिया कि दौरे पर वो कोई भड़काऊ भाषण नहीं देंगे और अशांत इलाके में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करेंगे। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि नंदीग्राम से बीजेपी विधायक अधिकारी को संदेशखाली के दौरे के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें कि TMC के दो नेताओं, उत्तर 24 परगना जिला परिषद सदस्य शिव प्रसाद हाजरा और पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी उत्तम सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या की कोशिश के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुभेंदू अधिकारी ने उच्च न्यायालय का रुख कर संदेशखाली का दौरा करने और कथित प्रताड़ना के पीड़ितों से मिलने की अनुमति मांगी थी। रिपोर्ट अशोक झा