सरयू नदी में डूबने से किराना व्यवसायी की मौत

सरयू नदी में डूबने से किराना व्यवसायी की मौत

उप्र बस्ती जिले में कलवारी थानाक्षेत्र के नौरहनी घाट पर रविवार को स्नान करने गए किराना व्यवसायी की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे कलवारी और लालगंज पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। घाट से शव लेकर परिजन अपने गांव कुरियार लेकर चले। पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कुरियार निवासी अंकुर अग्रहरी (24) पुत्र प्रहलाद सरयू नदी के नौरहनी घाट पर अपने दोस्तों के साथ सुबह में स्नान करने के लिए गया था। अंकुर के दो साथी शौच के लिए चले गए। वह अकेल स्नान के लिए नदी में उतर गया। स्नान करते समय अंकुर का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। अंकुर को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जब तक अंकुर के पास लोग पहुंचते तब तक अंकुर नदी की धारा में समा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कलवारी और लालगंज पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कुदरहा चौकी प्रभारी सुदीप यादव और लालू यादव मौके पर पहुंच गए।

कलवारी पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे बाद अंकुर के शव को नदी से बाहर निकाला, तब तक अंकुर की मौत हो गई थी। एसओ कलवारी भानुप्रताप सिंह के मना करने पर भी परिजन शव लेकर कुरियार गांव पहुंच गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर शव का अत्यंत परीक्षण हुआ।

Back to top button