पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग के पैड़ा चौराहे पर सोमवार सुबह पिकअप की ठोकर से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। घटना स्थल से भाग रहे पिकअप चालक को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है। वाल्टरगंज पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
पुरानी बस्ती क्षेत्र के दरौली गांव निवासी आज्ञाराम (42) पुत्र फुलेले बाइक से रुधौली से बस्ती की ओर जा रहा रहे थे। अभी यह पैड़ा चौराहे पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में साइड मार दिया। बाइक चालक सड़क पर गिर गया, उसका सिर फट गया और हाथ व पैर में गम्भीर जख्म आए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने कपड़े से फटे सिर को बांधकर खून बहना रोकने का प्रयास किया। मौके पर थानाध्यक्ष दिनेशचंद पहुंच गए तथा घायल को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचवाया। हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।

Back to top button