सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले हर्रैया क्षेत्र के डहडा मिश्र गांव में सोमवार को सेवा निवृत प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव शुक्ला के हत्यारोपी भतीजे को पुलिस ने बुधवार दोपहर को थाना क्षेत्र के मनिकरपुर गांव के चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि खर्च के लिए पैसा मांगने पर चाचा के मना करने पर हत्या किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं लगती है।
सोमवार सुबह महुआ बीनने गए सेवा निवृत प्रधानाचार्य की उनके भतीजे ने ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा था।पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या करने के पीछे कोई खास वजह सामने नहीं आई। परिजनों व गांव के लोगो के मुताबिक हत्यारा सनकी मिजाज का है। वह छोटी छोटी बातों पर हिंसक हो जाता है। घटना से चार दिन पहले भी बिना बताए साइकिल लेकर जाने के बाद चाचा ब्रह्मदेव से उलझ गया था। मृतक के पुत्र सुनील की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र शुक्ला के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को दोपहर उसे मनिकरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, कांस्टेबल पवन यादव,विश्वजीत विश्वकर्म शामिल रहे।