भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी केस दर्ज
भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में भाजपा नेता के परिवार को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। नगर थानाक्षेत्र के महरीपुर निवासी तेज प्रताप सिंह ने तहरीर दिया है। जिसमें बताया कि 16 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ शहर के मकान से नगर थानाक्षेत्र के ग्राम महरीपुर जा रहे थे। मां दुर्गा मन्दिर महरीपुर के पास मोटरसाइकिल से दो लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक किया। उन लोगों ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अरविन्द चौधरी व मायाराम चौधरी निवासी अज्ञात पर धमकी व अपशब्द कहने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है।