पुलिस के प्रति आम लोगी की प्रतिक्रिया जानने के लिए एडीजी ने जारी किया क्यूआर कोड
पुलिस के प्रति आम लोगी की प्रतिक्रिया जानने के लिए एडीजी ने जारी किया क्यूआर कोड

उप्र गोरखपुर जोन के 11 जिलों की पुलिस कैसा काम कर रही है, जनता के बीच पुलिस की छवि कैसी है, इसको जानने के लिए गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार की तरफ से जनता की प्रतिक्रिया ली जा रही है। इसके लिए बस्ती जनपद का एक क्यूआर कोड जारी किया गया है। इस कोड को स्कैन करते ही ट्विटर पोल व डायरेक्ट पोल का विकल्प खुल जाएगा। जिस पर लोग सात अगस्त तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जनता का फीडबैक लेने की एडीजी का यह परफॉर्मेंस चेक प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस क्यूआर कोड के जरिये यहां के थाना प्रभारियों का भी मूल्यांकन कराया जा रहा है। इस सर्वे में अधिक से अधिक लोग वोट कर सकें इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी कर दिया गया है। जिलों के सभी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ इस क्यूआर कोड को अपने क्षेत्र के भीड़ भाड़, बाजार, बैंक एटीएम में चस्पा करवाएंगे और थाना प्रभारियों का इसी तरह मूल्यांकन कराया जाएगा।