पीएम मोदी आज बंगाल में करेंगे चार जनसभा को संबोधित

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आज बंगाल आ रहे हैं। रविवार को वह तीन जिलों हुगली, उत्तर 24 परगना और हावड़ा में कुल चार सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देर शाम कोलकाता पहुंच जाएंगे। यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर को सुरक्षा की चादर में लपेटा जा रहा है। शनिवार दोपहर से कोलकाता की कई सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल शुरू हो गया।लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से पीएम मोदी नौवीं बार राज्य का दौरा कर रहे हैं। देश में सोमवार को चौथे चरण का मतदान है। उससे एक दिन पहले मोदी बंगाल में लगातार चार सभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में सुबह 11:30 बजे के आसपास होगी। वह वहां बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह के लिए सभा करेंगे। प्रधानमंत्री हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के समर्थन में चुंचुड़ा में दूसरी सभा करेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मोदी की दूसरी सभा करीब एक बजे होगी।हुगली के बाद प्रधानमंत्री की तीसरी सभा दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू होने वाली है। वह आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुरशुरा में बीजेपी उम्मीदवार अरूपकांति दिगर के समर्थन में सभा करेंगे। चौथी और आखिरी सभा हावड़ा जिले के सांकराइल में होगी। उन्हें शाम चार बजे तक इस सभा स्थल पर पहुंचना है। इस सभा से वह हावड़ा से बीजेपी उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती के समर्थन में प्रचार करेंगे। 20 मई को उन चार केंद्रों पर मतदान होगा जहां मोदी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसी बीच भाजपा नेता ने बताया कि रात के पौने 1 बजे के करीब उन्हें छत पर से कुछ आवाज़ सुनाई दी। उस दौरान वो लोग जगे हुए थे, उनलोगों ने कुछ लोगों की आवाज़ें भी सुनीं। 4 चरणों के चुनाव बाकी हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा के एक नेता के घर में बम ब्लास्ट की खबर है। उक्त नेता पार्टी के पंचायत प्रधान के पद पर हैं। जहाँ ब्लास्ट हुआ, वहाँ पर 6 बम प्लांट किए गए थे। इनमें से 2 बम फ़टे। शुक्रवार (10 मई, 2024) आधी रात के समय पुलिस ने 4 सक्रिय बम बरामद करने और उन्हें निष्क्रिय करने में सफलता पाई है।घटना खेजुरी 2 ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गाँव हालूदबारी की है। भाजपा के पंचायत प्रधान निताई मंडल ले घर में एक मोटर बाइक रखी हुई थी, जिसके इस बम ब्लास्ट में परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद आधी रात के समय ही खेजुरी पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुँची। बम ब्लास्ट के आसपास वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई। पुलिस ने CCTV फुटेज का विश्लेषण करते हुए जाँच शुरू कर दी है। ये किसने किया है, इस संबंध में कुछ सामने नहीं आया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 गोलाकार बम पुलिस ने जब्त कर के रखा हुआ है। भाजपा नेता ने बताया कि रात के पौने 1 बजे के करीब उन्हें छत पर से कुछ आवाज़ सुनाई दी। उस दौरान वो लोग जगे हुए थे, उनलोगों ने कुछ लोगों की आवाज़ें भी सुनीं। भाजपा नेता ने ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ को बताया कि जब वो बाहर नहीं गए, किसी ने उनकी बाइक और कार में आग लगा दी थी। बकौल निताई मंडल, इसके बाद उन्होंने अपनी माँ को फोन किया जो उनके लिए खासी चिंतित थीं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता ये किसने किया है, लेकिन वो नाम गेस कर सकते हैं। उनका कहना है कि वो लोग उनके पिता को भी जानते हैं। उन्होंने बताया कि बाहरी लोगों को उनके घर के बारे में उतनी जानकारी नहीं है, वहाँ कैमरे भी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वो अधिकतर अध्ययन में व्यस्त रहते हैं और राजनीति में उतने सक्रिय नहीं हैं। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर और आसनसोल के अलावा बीरभूम और बोलपुर में मतदान होगा। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button