दलित नाबालिक का धर्म परिवर्तन और दुराचार का आरोपी मौलाना ग्वालपोखर से गिरफ्तार

अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर दिनाजपुर के मौलाना ने नाबालिक से दुराचार, धर्मप्रिवर्तन कराने और अपहरण के आरोप में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से नाबालिक को बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार मुहम्मद ओवैस पुत्र मुहम्मद साहिरुद्दीन साकिन उत्तर झाडबारी थाना ग्वालपोखर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया था। जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये मु0अ0सं0 173/2024 धारा 137(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 व 3(2)V ST/SC पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व पीड़िता की बरामदगी हेतु टीम गठित कर सतत् प्रयास से अभियुक्त मुहम्मद ओवैस उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया एवं पीडिता को सकुशल बरामद किया गया। बताया गया की मौलाना एक दलित नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ जबरन संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया। मौलाना ने महिला का धर्म परिवर्तन भी करवा दिया और उसका नाम भी बदल दिया। इतना ही नहीं मौलाना ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती संबंध बनाकर उसे प्रेगनेंट कर दिया। नाबालिग के गायब होने के 9 माह बाद जब उसकी मां को यह बात पता चला तो उसने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौलाना के कब्जे से नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। मुहम्मद ओवैस नाम का मौलाना नमाज पढ़ाने और दीनी तालीम देने लिए कुशीनगर के जटहा बाजार थाने के खेसिया गांव स्थित मस्जिद में रहता था। मस्जिद में नमाज पढ़ाने और दीनी तालीम देने के दौरान इस मौलाना ने ऐसा कांड किया जिससे मानवता शर्मसार हुई है. बांग्लादेश की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के पश्चिमी दिनाजपुर के रहने वाले मुहम्मद ओवैस ने मस्जिद के सामने रहने वाली नाबालिग से एक साजिश के तहत नजदीकी बढ़ाना शुरू किया मीठी बातों में फंसाकर नाबालिग को लेकर फरार हो गया। नाबालिग का धर्म परिवर्तन किया। नाबालिग के साथ जबरदस्ती संबंध बनाकर उसे प्रेगनेंट कर दिया। नाबालिग के अचानक लापता होने के बाद उसकी विधवा मां ने हर संभावित जगह पर खोजा। 9 महीने बाद जब उसे जानकारी हुई तो उसने जटहा बाजार थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मौलाना मुहम्मद ओवैस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को मौलाना के कब्जे से बरामद कर लिया। नाबालिग की मां ने कहा, ‘मौलाना मस्जिद में तालीम देता था। वहीं से मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर बंगाल भगा ले गया। मेरी बेटी को गर्भवती कर दिया। उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। मुसलमान बनाकर निकाह पढ़ा दिया। मुझे मुहल्ले के लोगों से जानकारी मिली. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ही मेरी बेटी को ढूंढकर लाई है।एसपी संतोष मिश्रा ने बताया, ‘कुशीनगर जनपद में एससी समुदाय की नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कर गर्भवती करने वाले मौलाना मुहम्मद ओवैस को गिरफ्तार किया गया है। 8 अगस्त को पीड़िता की मां की ओर से आवेदन दिया गया था। मौलाना का आना-जाना हैदराबाद, किशनगंज और अन्य जगहों पर भी है। हम अभी आगे भी जांच कर रहे हैं।

Back to top button