फांसीदेवा के मृतक और घायलों के परिवार से मिले भाजपा नेता राजू बिष्ट

मृतक परिवार के बच्चे की शिक्षा का उठाया बीड़ा,कहा आचार संहिता हटने पर करूंगा आर्थिक मदद


सिलीगुड़ी: पिछले दिनों फांसीदेवा के अंतर्गत ग्वालटोली, हेलागाच गांव का आज भाजपा नेता सह सांसद राजू बिष्ट ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां 15 मई को हुए कांतिभित्ता में सड़क हादसे के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अपनी एकजुटता और समर्थन दिखा सकूं।भीषण सड़क दुर्घटना में 33 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। तीन लोग आईसीयू में हैं और उनमें से एक की हालत सिर में चोट लगने के कारण गंभीर है। कुल 14 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और 16 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।तकों में एक फांसीदेवा और दो बिहार के थे। मैंने फांसीदेवा के पीड़ितों में से एक स्वर्गीय मंगलू किस्कू के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं अगले पांच साल तक उनके दो बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाऊंगा और आदर्श आचार संहिता हटने के बाद परिवार को आर्थिक सहायता भी दूंगा। मैं सभी पीड़ितों के इलाज के लिए कुछ आर्थिक सहायता भी दूंगा।इस अवसर पर मेरे साथ भाजपा सिलीगुड़ी जिला के अध्यक्ष श्री अरुण मंडल , सिलीगुड़ी महाकमा परिषद के नेता अजय उरांवऔर अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button