बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड: दोस्त की साजिश, गर्लफैंड का चारा और कसाई की करतूत से खुल रहा पर्दा

कोलकोता से अशोक झा: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अज़ीम की सुनियोजित हत्या से जैसे जैसे पर्दा उठ रहा है वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हत्या की साजिश कम से कम चार से पांच महीने पहले रची गई थी। दावा किया कि ढाका में कसाई को वारदात की साजिश में शामिल करने से लेकर ‘हनीट्रैप’ में फंसाने और इलाज के नाम पर राजनेता को कोलकाता ले जाने तक का षड्यंत्र जनवरी में बांग्लादेश की राजधानी में रचा गया था।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रचते थे साजिश: दावा किया कि एक अमेरिकी नागरिक एवं अनार का करीबी दोस्त संभवत: कई बार ढाका गया था और उसने सांसद की हत्या की साजिश रचने के लिए अपने साथियों के साथ संपर्क में रहने के लिए ‘फेसटाइम’ और ‘टेलीग्राम मैसेंजर’ जैसे मंचों का इस्तेमाल किया था। एक कत्ल, तीन कातिल, दो देश और हजारों सवाल उठ रहे है। पूरी पटकथा में दोस्त की साजिश, गार्लफैंड का चारा और कसाई की करतूत से खुल कर सामने आ रहा है। एक लड़की की आवाज़ सुन कर अगर 56 साल के बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अज़ीम उस रोज़ लड़की से मिलने नहीं जाते, तो शायद आज वो ज़िंदा होते। कोलकाता में सांसद के क़त्ल को लेकर सिहरन पैदा करने वाली कहानी सामने आई है।ऐसी कहानी जिसमें सांसद को पहले हनीट्रैप में फंसाया गया और फिर उनकी जान लेकर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले गए। उसमे हल्दी नमक मिलाया और तो और इस काम के लिए मास्टरमाइंड ने ख़ास तौर पर एक कसाई को मुंबई से बुला कर इसी काम पर लगाया था।सांसद हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे: नकाबपोश क़ातिल के साथ झाड़ियों में सांसद की लाश के टुकड़ों की तलाश जारी है। सांसद के क़त्ल के सबूत सीसीटीवी फुटेज में क़ैद हैं। क़ातिलों की तस्वीर, कैमरे में नजर आता वो सूटकेस, जिसमें लाश निपटाई गई और लाश के साथ-साथ मक़तूल के जूतों तक को ठिकाने लगा देने की कोशिश भी सामने आ गई। कोलकाता से ढ़ाका तक फैली बांग्लादेश के एक सांसद अनवारुल अज़ीम के क़त्ल की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, सिहरन पैदा करनेवाले खुलासे हो रहे हैं। जिसमें गोल्ड स्मगलिंग से लेकर, कसाई के हाथों लाश के टुकड़े करवाने की प्लानिंग, हनीट्रैप का जाल और 5 करोड़ की सुपारी जैसी कई अजीब और दिमाग घुमाने वाली चीज़ें हैं।बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने दावा किया कि पेशे से कसाई इस व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने शव के टुकड़े करने में अन्य आरोपियों की मदद की थी और इसके बाद अंगों को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया। अधिकारी ने दावा किया कि पेशे से कसाई इस व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने शव के टुकड़े करने में अन्य आरोपियों की मदद की थी और इसके बाद अंगों को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया।कोलकाता से 13 मई को लापता होने के बाद बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश के झिनाइदाह-4 क्षेत्र से अवामी लीग के सांसद अनार की हत्या की पुष्टि बुधवार को की थी।अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को भांगर इलाके में ले गई, जहां शरीर के कटे हुए हिस्सों को प्लास्टिक की थैलियों में डालकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया, ”आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है और पेशे से कसाई है। उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और अपनी असली पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था।” उन्होंने कहा, ”अनार की हत्या की साजिश के तहत कसाई को कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया गया था। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने उन चार लोगों की मदद की थी, जिन्होंने फ्लैट के अंदर राजनेता की हत्या की थी। उसने शरीर से खाल उतारने और शव के टुकड़े करने में उनकी मदद की थी।”अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को आज बारासात की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 12 दिनों के लिए सीआईडी की हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों की एक टीम भांगर के कृष्णामती गांव में मृतक के अंगों की तलाश करने में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि सांसद के करीबी दोस्त और अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने अपराध में शामिल लोगों को लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया था।उन्होंने कहा, ”अपराध के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हम उससे (कसाई) पूछताछ करेंगे कि वह अमेरिका में रह रहे अनार के दोस्त के संपर्क में कैसे आया और उसके साथी कौन थे।”उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में बांग्लादेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने के लिए पश्चिम बंगाल सीआईडी की एक टीम बृहस्पतिवार को बांग्लादेश गई है।।अधिकारी ने कहा कि सांसद के दोस्त का कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है। पुलिस ने दावा किया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि सांसद की पहले गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद शव के टुकड़े किए गए। लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। उनकी तलाश छह दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।अनार यहां आने के बाद विश्वास के घर पर रुके थे। अपनी शिकायत में विश्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को चिकित्सक से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले। उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे।विश्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था। इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी।