भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर मिला 26 सोने के बिस्कुट

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के चलते बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. इसी बीच चौथे चरण के मतदान से पहले बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा चौकी हलदरपाड़ा, 32 बटालियन, बीएसएफ के जवानों ने नादिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और 26 सोने के बिस्कुट जब्त किए.जब्त सोने के बिस्कुट का वजन 3.208 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 2,35,46,720/- रुपये है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा चौकी हलदरपाड़ा के जवानों को बीएसएफ के खुफिया विभाग से सोने की संभावित तस्करी की सूचना मिली थी। एक समूह को आईबी के अग्रिम क्षेत्र पर नजर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास केले के बागान में तैनात किया गया था और दूसरे समूह को बाड़ के पास बांस की झाड़ियों में तैनात किया गया था ताकि वे बाड़ के पास आने वाले तस्करों पर नजर रख सकें।घात लगाकर किए गए हमले के दौरान जवानों ने देखा कि दो तस्कर धारदार हथियार (दाह) और कुछ पैकेट लेकर बाड़ की ओर बढ़ रहे हैं। करीब 150 मीटर की दूरी पर केले के बगीचे में जवानों ने तीन अन्य तस्करों को देखा जो सोना लेने आए थे। जब तस्कर बाड़ के पार पैकेट फेंकने वाले थे, तो जवानों ने उन्हें रुकने के लिए चुनौती दी, लेकिन अचानक तस्करों ने जवानों पर तेज धार वाले दाह से हमला कर दिया। अपनी जान पर खतरा महसूस करते हुए जवानों ने बदमाशों को डराने के लिए अपने गैर घातक हथियार से सुरक्षित दिशा में एक राउंड फायरिंग की। इससे तस्कर डर गये और अपने पैकेट फेंक कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गए। जवानों ने उस स्थान की गहन तलाशी ली और मौके से दो तेज धार वाले दाह और तीन छोटे पैकेट बरामद किए, जिन्हें खोलने पर 26 सोने के बिस्किट मिले। जवानों ने सोना जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा चौकी पर ले आए। जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, बानपुर को सौंप दिया गया है। इस पूरे मामले से यह पता चलता है की चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर बंगलादेश सीमा पर सोना की तस्करी हो रही है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button