नोएडा में घर लौट रहे बुजुर्ग को बेकाबू ऑडी ने रौंद डाला
नोएडा
सेक्टर-53 कंचनजंगा मार्केट के पास बेकाबू एक ऑडी कार ने रविवार सुबह बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए काफी दूर जाकर गिरे और उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग सुबह में टहलने के बाद दूध लेकर घर लौट रहे थे। टक्कर मारने वाली कार की पहचान देर शाम तक नहीं हो पाई है। बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर सेक्टर-24 थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस मुताबिक, सेक्टर-53 निवासी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि पिता जनक देव रोजाना की तरफ रविवार को साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे। वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर घर आते थे। वह कंचनजंगा मार्केट स्थित बूथ से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें तलाशना शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने देखा कि पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि अज्ञात वाहन का चालक जनक देव को टक्कर मारकर फरार हो गया है। आरोप है कि प्रदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्य घंटों केस दर्ज कराने के लिए चौकी और थाने के चक्कर लगाते रहे। डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कार चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है।
वायरल हुई हादसे की सीसीटीवी फुटेज
इस हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है। इसमें दिख रहा है कि बुजुर्ग पैदल जा रहे हैं। एक तेज रफ्तार ऑडी कार उनकी तरफ आते हुए दिखती है। देखते ही देखते कार चालक सामने आ रहे बुजुर्ग को टक्कर मार देता है। वह काफी देर तक हवा में लहराते हुए जमीन पर गिरते हैं। लोग घटना के समय चालक के नशे में होने की बात कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कार का नंबर पता लगाने की कोशिश जारी है।
——————-
सेक्टर-49 में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत-
सेक्टर-49 में भी एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हुई है। इनके घरवालों ने सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में गजराज तिवारी ने बताया कि वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। पिता मिश्रीलाल तिवारी (63) नोएडा के एक निजी अस्पताल में सात साल से गार्ड की नौकरी कर रहे थे। वह सेक्टर 49 में किराये के मकान में चचेरे भाई संतोष के साथ रहते थे। 17 मई की रात को उनके पिता घर में बिना किसी को बताए कहीं चले गए। इसके बाद उन्होंने पिता को काफी तलाश किया लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इस दौरान 20 मई को पुलिस से सूचना मिली कि अज्ञात वाहन से टक्कर होने से उनके पिता की मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।