दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार था प्रमोद दास
नोएडा। थाना फेस 2 में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रमोद दास को आज सुबह सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के पास हुयी मुठभेड के दौरान जवाबी फायरिंग में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा में फेज-2 कोतवाली पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-83 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान सहरसा, बिहार के प्रमोद दास के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बता दें कि थाना फेस 2 में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रमोद दास को आज सुबह सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के पास हुयी मुठभेड के दौरान जवाबी फायरिंग में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।