मनोरमा नदी में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस
मनोरमा नदी में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले के छावनी थानांतर्गत भगवानपुर के पास मंगलवार की सुबह मनोरमा नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इसी थानाक्षेत्र के देवकली रानी निवासी मनीष पांडेय (36) पुत्र नरेंद्र बहादुर पांडेय के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह दो दिन पूर्व परिजनों से कहासुनी के बाद रात में घर से कहीं चला गया था। युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। सीओ हर्रैया अशोक मिश्र ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन जुटाई। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार मनीष गुजरात के सूरत में नौकरी करता था। मनीष के दो बच्चे व पत्नी गुजरात में उसके साथ रहते थे। कुछ दिनों पहले वह अकेले अपने गांव आया हुआ था। 26 मई की शाम खेत में खाद डालने के बाद वह बाजार चला गया था। रात में नशे की हालत में घर लौटने पर परिजनों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मनीष रात में ही घर से निकल गया था। 28 मई की सुबह मनोरम नदी में मनीष का शव उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर केनौना चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों की मदद से युवक की शिनाख्त कराई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है। परिजनों के बताया कि उसने दो दिन पूर्व घर पर विवाद किया था। जिस दौरान उसके सिर में चोट लग गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।