भीषण गर्मी को देखते हुए अंतिम चरण में मतदान का समय शाम को बढ़ाने का आयोग से अनुरोध

वाराणसी। भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की ओर से निर्वाचन आयोग भारत को ईमेल भेज कर मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया गया है, जिसका संज्ञान निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है, वाराणसी में टेंपरेचर 47, 48 डिग्री के आसपास है और मौसम विभाग ने भी 12 से 3 के बीच में घर से बाहर निकालने के लिए विशेष चेतावनी जारी की है, अत्यधिक गर्मी के कारण मतदान के प्रतिशत पर असर पड़ सकता है इसलिए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा निर्वाचन आयोग को मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया गया है, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिले

Back to top button