पंजाब में खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लहराए गए
नई दिल्ली। सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में गुरुवार को खालिस्तान जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लहराए गए और खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए गए. यह घटना 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी के मौके पर हुई. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और कई सिख संगठनों ने खालसा मार्च निकालने का ऐलान किया है. पुलिस ने स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर सख्त पहरा लगाया है.