ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों में बिहार और बंगाल का एक सब इंस्पेक्टर शामिल

रेलमंत्री के बाद अब मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे दौरा


अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन कोलकाता के सियालदाह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। मृतकों में गोरूबाथन का 37 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कालेब सुब्बा की आज सुबह कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मौत होने की सूचना मिली है। जबकि बिहार से भी लोग मारे गए है। सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।दार्जिलिंग डीएम प्रीति गोयल लगातार कैंप कर रही है। टीएमसी जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता भी यहां पहुंचे है। रेलमंत्री घटना स्थल के बाद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सरत यात्रियों से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ममता वही कुछ ही देर बाद नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल जायेंगी। कोलकोता से रवाना होने के पहले रेलवे पर जमकर हमला की।कहा की रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों के बारे में भी नहीं सोचते हैं। वे भी संकट में हैं। उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है।’उन्होंने आगे कहा, ”मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं। लेकिन इस सरकार को सिर्फ चुनाव से मतलब है। चुनाव में धांधली कैसे की जाए… मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, न कि बयानबाजी के लिए। वही दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी देर शाम यहां पहुंच रहे है। रेल दुर्घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “…एक बार फिर यह देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेलवे टिकट की कीमत बढ़ गई है।रेल का निजीकरण किया जा रहा है। इस रेल विभाग के कई हिस्से बेचे जा रहे हैं।” कई निजी क्षेत्रों के लिए। इसके विपरीत, जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं, तो शायद वह इस सदी की सर्वश्रेष्ठ रेल मंत्री थीं, उन्होंने रेल किराए में एक भी पैसा बढ़ाए बिना इतनी सारी विरोधी परियोजनाएं लाईं डिवाइस, जो कि ममता बनर्जी के दिमाग की उपज थी, को अभी तक वर्तमान रेलवे विभाग द्वारा लागू नहीं किया गया है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग को लेनी होगी और मेरा सुझाव है कि वर्तमान रेल मंत्री को इसकी क्लास लेनी चाहिए सदी की सर्वश्रेष्ठ रेल मंत्री ममता बनर्जी…”।

Back to top button