बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में लोग

अशोक झा, सिलीगुड़ी: भारत बांग्लादेश और नेपाल से घिरे ठाकुरगंज में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल रहने से लोगों का आक्रोश अब आंदोलन का रूप ले लिया है। पहले मशाल जुलूस और अब नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल उर्फ सिकंदर पटेल
के नेतृत्व में आंदोलन शुरू हो गया है। उनके साथ नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड के पार्षद और आम जनता जुटी हुई है।बिजली विभाग हाय हाय के साथ बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बंद करने की मांग की जा रही है। आंदोलनकारी नगर पंचायत के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, कृष्ण नंदन झा समेत अन्य वार्ड पार्षदों ने कहा की सब्र की भी सीमा होती है। लगातार तीन दिनों से बिजली गायब रहना विभाग की लापरवाही और अकर्मण्यता को दर्शाता है। नगर के प्रथम नागरिक होने के कारण यहां के लोगों की सुविधा असुविधा का ध्यान रखना हमारा पहला कर्तव्य है। हम जनप्रतिनिधि के साथ इसी समाज का अभिन्न अंग है। एक दिन की बात होती तो लोगों को समझाया जा सकता था। लेकिन झूठे आश्वासन के अलावा विभाग की ओर से पिछले तीन दिनों से लोगों के भावनाओं के साथ खिलबाड़ किया गया। इस प्रकार की लापरवाही अब बर्दास्त के काबिल नही है। विभाग की गलती का कामियाजा जनप्रतिनिधियों को उठाना पड़ रहा है। बिजली विभाग की ओर से व्यवस्था अगर दुरुस्त नहीं हुआ तो यह आंदोलन बृहत रूप लेगा। बाजार बंद के अलावा सड़कों को अवरुद्ध कर आंदोलन शुरू होगा। आंदोलनकारी लगातार विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा निकल नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। मस्तान चौक पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा की पिछले। हार वर्षों से पावर ग्रिड के लिए आंदोलन हुआ। उसका निर्माण हो रहा है। परंतु पिछले चार दिनों से बिजली की कमी के पीछे के सच को जिला प्रशासन को उजागर कर कारवाई करना होगा।

Back to top button