विजय दिवस पर डा.आरजी सिंह पब्लिक स्कूल बेलाड़ी की छात्राएं सम्मानित
विजय दिवस पर डा.आरजी सिंह पब्लिक स्कूल बेलाड़ी की छात्राएं सम्मानित
उप्र बस्ती जिले के सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में शुकवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से भारत- पाकिस्तान युद्ध के 50 वर्ष पूरे हो जाने के व भारतीय सेना के ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सीआरओ नीता यादव ने किया। शुभारंभ डॉ.आरजी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने वंदे मातरम पर कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया। मुख्य अतिथि ने अमर शहीद सैनिको के चित्रो पर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम व पूर्व सैनिक आए हैं, नई आशाएं लाए हैं के नारों से गूंज उठा। लगभगर सौ पूर्व सैनिक और उनके परिवार के लोगो को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिक के परिवार के लोगो स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल की ओर से कैंप भी लगाया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल केसी मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.आरजी सिंह, केेके श्रीवास्तव, एमडब्लू आर सी तिवारी, रामजी गौड़, डॉ.एसपी सिंह, एके कुशवहा, लेफ्टीनेंट आरएस पांडेय, जितेंद्र शाही मौजूद रहे।