पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा

वाराणसी। भारतीय मज़दूर संघ ने शुक्रवार को सभी सरकारी कर्मचारी पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित 9 सूत्री मांगों के संबंध में वित्त मंत्री के नाम अपर मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ वाराणसी मंडल को एक ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय मजदूर संघ द्वारा 22 नवंबर 2023 को संसद भवन पर विशाल धरना प्रदर्शन के बाद माननीय वित्त मंत्री महोदया द्वारा नई पेंशन स्कीम में सुधार करने का आश्वासन दिया गया था, इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई थी लेकिन अभी तक उस कमेटी का रिपोर्ट लंबित है।

भारतीय मजदूर संघ ने सभी प्रमुख कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन/आम सभा कर वित्त मंत्री जी को पुन: ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के जोनल अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल मंत्री हरि नारायण शर्मा संगठन मंत्री विकास केशरी शाखा मंत्री डी के शर्मा आशुतोष दुबे सुरेंद्र यादव अतंश यादव संतोष राजभर के साथ कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button