पुलिस ने अपहृत युवक आठ घंटे में किया बरामद गोंडा जिले के दो अपहर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने अपहृत युवक आठ घंटे में किया बरामद गोंडा जिले के दो अपहर्ता गिरफ्तार
उप्र गोंडा के बदमाशों ने बस्ती के गौर थाना के केसरई गांव के पास से रविवार देर रात असलहे के दम पर एक युवक का अपहरण कर लिया। सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीमाई इलाकों पर सर्च अभियान के साथ ही आसपास के सभी थानों की टीमें बदमाशों को ट्रेस करने में जुट गईं। मोबाइल सर्विलांस की मदद से घटना के आठ घंटों में ही पुलिस बदमाशों को ट्रेस करने में सफल हुई। अपह्रत युवक को सकुशल छुड़ाने के साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि पूर्व में हुए विवाद के चलते अपहरण की योजना बनाई गई। विवाद में सुलह होने के बाद एक पक्ष ने अपना वर्चस्व कायम करने के मकसद से घटना को अंजाम दिया। अगवा किए गए गौर थाने के सुल्तानपुर गांव निवासी कमलेश के भाई राजेश की तहरीर पर अखिलेश वर्मा निवासी सिसई रानीपुर थाना छपिया जनपद गोंडा, अक्षय वर्मा निवासी फूलपुर थाना छपिया जनपद गोंडा, अभिषेक वर्मा ग्राम ककरहिया थाना छपिया जनपद गोंडा और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें अक्षय वर्मा व अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अखिलेश की तलाश पुलिस कर रही है। अखिलेश व अक्षय के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में गोंडा जिले में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है।