उन्नाव : 2 ड्रग इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर व 3 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज
उन्नाव : जिले में 2 ड्रग इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर व 3 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस घटना को लेकर यह मुकदमा दर्ज हुआ है वह पिछले साल की है। 28 अगस्त 2021 को गंगाघाट में ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली कफ सीरप बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था ।आरोपी पक्ष के वकील ने खुलासे को फर्जी ठहराते हुए हाइकोर्ट में चुनौती दी थी । हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान खुलासा करने वाली टीम के खिलाफ FIR के दिए थे आदेश।
हाइकोर्ट के आदेश पर जेल से छूटे अभियुक्त अजय बाजपेई की तहरीर पर मनगढ़ंत खुलासा की धाराओं में गंगाघाट कोतवाली में FIR दर्ज ।
ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार व अजय कुमार संतोषी पर FIR दर्ज।
तत्कालीन सब इंस्पेक्टर रोहित पांडेय व अबू मोहम्मद कासिम समेत 3 सिपाहियों पर भी FIR दर्ज ।
गंगाघाट कोतवाली के शक्तिनगर मोहल्ले में 25 अगस्त 2021 को भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुई थी ।