लूट की घटना में दर्ज किया चोरी का मुकदमा आईजी के निर्देश जांच करने पहुंचे एएसपी

लूट की घटना में दर्ज किया चोरी का मुकदमा आईजी के निर्देश जांच करने पहुंचे एएसपी

उप्र बस्ती जिले के हरैया थानाक्षेत्र के मरवट गांव में हुई लूट की घटना में हर्रैया पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की दलील है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया गया है। वहीं इस प्रकरण में आईजी आरके भारद्वाज के निर्देश पर सोमवार को एएसपी ओपी सिंह जांच करने मरवट गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया। पूछने पर बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। विवेचना के दौरान जो अन्य तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी। घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया है।
हर्रैया क्षेत्र में एक ही रात में बदमाशों ने एक गांव में लूट तो दूसरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों जगहों से नकदी और लाखों का जेवर उठा ले गए थे। हर्रैया क्षेत्र मरवट निवासी प्रवीण शुक्ल के यहां बदमाश घर में छत के रास्ते घुसे। बताया जा रहा है कि घर के एक कमरे में अकेली सो रही एक महिला पर बदमाशों ने असलहा सटा दिया था। उसके बाद उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर कमरे को खंगाला डाला। पुलिस ने कंचन शुक्ल पत्नी रविप्रकाश शुक्ल की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

Back to top button