ममता से बड़ा झूठा कोई और दूसरा नहीं: शुभेंदु अधिकारी

शिक्षा और राशन से बड़ा है स्वास्थ्य घोटाला, कोई नहीं बच पाएगा

अशोक झा, सिलीगुड़ी: कूचबिहार में 4 सितंबर को प्रदर्शनकारियों पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला किया गया था। उसके विरोध में धिक्कार सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेता सह विधानसभा में विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने बागडोगरा एयरपोर्ट पर कहा की ममता बनर्जी से बड़ा झूठा कोई दूसरा नहीं है। वह एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो मुस्लिम वोट और पुलिस को पार्टी कैडर बना सत्ता में बना रहना चाहती है।गुंडों को प्रश्रय देती है उसका उदाहरण चोपड़ा है। लोकसभा चुनाव में बंगाली वोट भी नही के बराबर मिला। नंदीग्राम में हारने के बाद भी वह सत्ता के लिए कुछ भी करती रही। अधिकारी ने सीएम ममता पर हमला करते हुए कहा की भाजपा पिछले दो साल से कहती आ रही थी की स्वास्थ्य विभाग में व्यापक घोटाला हो रहा है। लेकिन इसकी चिंता सीएम को नहीं थी। मुझे पूरा विश्वास है की शिक्षा और राशन घोटाले से बड़ा घोटाला यह घोटाला है। संदीप घोष ने 8 सौ रूपये के खाट को खरीद 30 हजार का भुगतान किया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा की जब स्वास्थ्य घोटाले की बात हो रही है तो उसमे नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज भी आता है। जब डॉक्टरों के आंदोलन के संबंध में पूछा तो कहा की उनको दिल से सलाम है। एक माह तक लगातार आंदोलन चला रहे है। उनको हम और आप सलाह नहीं दे सकते क्योंकि वह खुद अपना अच्छा बुरा समझते है। जनता के मूड के बारे में कहा की जनता के दिल में आग लगी हुई है 18 सितंबर को कोर्ट से क्या फैसला आता है उसके बाद लोग खुद आंदोलन की दशा और दिशा फाइनल करेंगे। भाजपा इस आंदोलन को तबतक पीछा नहीं छोड़ने वाली जबतक पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है। बंगाल को अब लूटने नही दिया जा सकता है।

Back to top button