समय की मांग है समाज में बिखराव नहीं एकजुटता होनी चाहिए: गोपाल अग्रवाल

प्रत्येक घर में मां दुर्गा की प्रतिमा और समाज में मंदिर का हो निर्माण

अशोक झा, सिलीगुड़ी: अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल मंच द्वारा आयोजित आइकॉन ऑफ अग्रवाल का अवार्ड लेने पहुंचे पड़ोसी राज्य बिहार के ठाकुरगंज से पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा की समय आ गया है समाज में बिखराव नहीं एकजुटता होनी चाहिए। उन्होंने कहा की इस मंच से मुझे कहते हुए कोई संकोच नहीं हो रहा है की मुझे कार्यक्रम में नहीं आने के लिए लगातार सिलीगुड़ी से फोन जा रहे थे। हद तो यह हो गई की सिलीगुड़ी कार्यक्रम स्थल तक आने पर भी लगातार फोन आना बंद नहीं हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सभी लोगों से हमारा अनुरोध है की हमे एक दूसरे का टांग नही खींचना चाहिए। ऐसा होता रहा , आप आपस में लड़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं आप किसी क्षेत्र में अग्रणी नहीं बन सकते। यह समाज राष्ट्र सेवा में हमेशा तत्पर रहा है। किसी भी आफत विपत में समाज ने अपना खजाना खोला है।
मारवाड़ी समाज के पास सबकुछ है परंतु दुर्गा जैसी आक्रमकता की कमी है। हम बहुत जल्द विचलित हो जाते है। आज समाज की बेटी आगे बढ़ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में वह 30 फीसदी तक उच्च पदों पर काम कर रही है। राजनीति में आज भी हम भीड़ जुटाने वाले बने हुए है। आज वक्त आ गया है हमारे लिए लोगों की भीड़ बढ़े इसके लिए एकजुटता जरूरी है।

Back to top button