बस्ती शहर में 13 से 17 अक्टूबर तक होगा रूट डायवर्जन
बस्ती शहर में 13 से 17 अक्टूबर तक होगा रूट डायवर्जन
उप्र बस्ती शहर में 15 दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा उत्सव में बढ़ती भीड़ और विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई दुगां पंडालों के कारण शहर में दशहरे के अगले दिन से लेकर पूर्णिमा तक रूट डायवर्जन को व्यवस्था लागू की जाएगी।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के अनुसार शहर में डायवर्जन भीड़ के अनुसार तत्कालीन व्यवस्था किया जा सकेगा। वैसे 13 से 17 अक्टूबर तक कंपनी बाग से लेकर रोडवेज तक घोषित रूट डायवर्जन होगा। इन दिनों सिर्फ पैदल जाने की अनुमति होगी।
इस व्यवस्था के तहत शहर में किसी भी व्यावसायिक वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कंपनी बाग से लेकर रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। शहर में पूर्णिमा को दुर्गा पूजा विर्सजन होता है।
यहां दशहरे के बाद शाम से लेकर देर रात तक दुर्गा पंडालों में लोगों की भीड़ रहती है। शहर भर में पंडाल लगाए गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस 13 अक्टूबर से शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।