समलैंगिक दोस्त को कार में बिठाकर ब्लैकमेल कर 68 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए

नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक समलैंगिक दोस्त ने पीड़ित को अपनी कार में बैठाकर ब्लैकमेल कर ठगी का शिकार बनाया। शातिर ठग ने पीड़ित से अपने खाते में 68 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और सोने की चेन व अंगूठी भी ले गया। इसके बाद पीड़ित की आंखों पर पट्टी बांधी और कार से नीचे उतारकर जंगल में छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील सोसाइटी में रहने वाले एक युवक की ग्राइंडर एप के जरिए रोहित श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और घनिष्ठ संबंध हो गए। पुलिस के मुताबिक सोमवार की दोपहर पीड़ित ने फोन करके अपने दोस्त रोहित को मिलने के लिए बुलाया था। आरोपी दोस्त रोहित कार लेकर पीड़ित की सोसायटी के गेट पर पहुंचा। इसके बाद वह पीड़ित को अपनी कार में बैठाकर दादरी क्षेत्र में जंगल की तरफ ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित ने पीड़ित को बहला-फुसलाकर 68 रूपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा कर लिए और उसकी चेन व अंगूठी भी ले गया। इसके बाद आरोपी पीड़ित की आंखों पर पट्टी बांधकर जंगल में छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित ने आंखों से पट्टी खोली और किसी तरह घटना की जानकारी पुलिस को दी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Back to top button