कल्याण बनर्जी को अशोभनीय व्यवहार के लिए उन्हें समिति से एक दिन के लिए सस्पेंड
अशोक झा, सिलीगुड़ी: वक्फ बोर्ड की बैठक में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी के कल्याण बनर्जी के बीच झड़प हो गई है। इसके बाद बैठक स्थगित हो गई है। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर वहां रखी पानी वाली शीशे की बोतल पटक कर तोड़ दी। उनके इस अशोभनीय व्यवहार के लिए उन्हें समिति से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस घटनाक्रम पर कल्याण बनर्जी ने पहली प्रतिक्रिया आई है।अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान कल्याण बनर्जी इतने गुस्से में आ गए की आपा खो बैठे और बोतल तोड़कर फेंक दी। इस दौरान उनकी अंगुलियों में चोट भी आई। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कल्याण बनर्जी के आचारण की निंदा करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा, यह अप्रत्याशित घटना है। वह सारी सीमाओं को लांघ गए थे, सारी मर्यादा को लांघ गए थे। मगर कल्याण बनर्जी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस तकरार के दौरान कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल उठाकर मेज पर मारी। बोतल फूटने की वजह से कांच चुभ गया और वह घायल हो गए। उन्होंने हाल ही में संसद परिसर में विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की थी। वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार (22 अक्टूबर) को बीजेपी और टीएमसी के सांसदों के मध्य झड़प हो गई। बताया जा रहा कि इस झड़प में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी चोटिल भी हो गए है। कल्याण बनर्जी एक बार फिर चर्चाओं में हैं।कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं। वह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सबसे पुराने करीबियों में शामिल हैं। वह साल 1998 से ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी की स्थापना के बाद से ही जुड़ गए थे। संसद में आने से पहले वर्ष 2001 से 2006 तक बंगाल विधानसभा सदस्य थे।कल्याण बनर्जी पहली दफा 2001 में आसनसोल उत्तर सीट से विधायक चुने गए थे। हालांकि, 2006 में वह पराजित गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में कल्याण बनर्जी सेरामपुर से चौथी दफा लोकसभा चुने गए।कल्याण बनर्जी सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं। वह टीएमसी की ओर से कलकत्ता हाईकोर्ट में कई बड़े मामलों में दलील रख चुके हैं।कल्याण बनर्जी ने बी.कॉम से स्नातक और एल.एल.बी. की पढ़ाई की है। कल्याण बनर्जी 1981 से लगातार कलकत्ता हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। रिजवानुर रहमान केस, नंदीग्राम से संबंधित प्रकरण , छोटा अंगारिया केस, भिखारी पासवान केस, सिंगुर में धारा-144 लगाने और कई भूमि अधिग्रहण मामले में टीएमसी की तरफ से केस लड़ चुके हैं।हाथ में लगी चोट, लगे टांके: सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान रिटायर्ड जस्टिस गांगुली और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस भी हुई और फिर कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल इस जोर से टेबल पर पटक दिया,जिससे उनके खुद के हाथ में चोट आ गई। उन्हें अपने हाथ में टांके लगवाने पड़े हैं। कल्याण बनर्जी अंगूठे और तर्जनी में चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल बाल-बाल बच गए हैं।दिया गया सूप, संजय सिंह- ओवैसी ने किया शांत: इस घटना के बाद तत्काल बाद टीएमसी सांसद को प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह उन्हें बैठक कक्ष में वापस ले जाते हुए दिखाई दिए। वही अफसरों ने बनर्जी को सूप भी दिया।बैठक में क्या हुआ था ? : मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति की अहम बैठक थी। इस बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के एक समूह के विचार सुन रही थी। तभी विपक्षी सांसदों ने सवाल किया कि विधेयक में उनका क्या हित है? इस प्रश्न के बाद बहस बढ़ गई। कहा जा रहा है कि कल्याण बनर्जी ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, किन्तु दोनों तरफ से दावा किया गया है कि अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है।क्या होता है वक्फ ?: वक्फ किसी भी चल या अचल संपत्ति को कह सकते है, जिसे इस्लाम को मानने वाला कोई भी व्यक्ति धार्मिक कामों के लिए दान कर सकता है। इस दान की हुई संपत्ति की कोई भी हक़दार नहीं होता है। दान की हुई इस संपत्ति का मालिक ईश्वर यानी अल्लाह को माना जाता है। किंतु , उसे संचालित करने के लिए कुछ संस्थान बनाए गए है।