5 नवंबर को रायबरेली आएंगे राहुल गांधी
रायबरेली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 5 नवंबर को एकदिवसीय भ्रमण पर यहां पहुंच रहे हैं। वह जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुशासन समिति (दिशा) की बैठक में भी भाग लेंगे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बैठक का एजेंडा जारी कर दिया है।
बैठक में सह अध्यक्ष के रूप में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा की उपस्थित रहेंगे। बैठक में सभी विधायक विधान परिषद सदस्य ब्लाक प्रमुख और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिले के विकास का खाका खींचा जाएगा। विकास की चल रही परियोजनाओं की मॉनीटरिंग भी होगी। सांसद बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष का तीसरा रायबरेली दौरा होगा। अपने इस दौर में वह कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी भेंट कर सकते हैं।