Basti News: कुश्ती दगल में अयाोध्या के पहलवान ने जम्मू के गनी को चटाई धूल

Basti News: कुश्ती दगल में अयाोध्या के पहलवान ने जम्मू के गनी को चटाई धूल

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत कप्तानगंज के नकटीदेई में चल रहे दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल में नेपाल, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू सहित देश के कोने से आए दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने दांव आजमाया।

कलियर शरीफ के फकीर बाबा और अयोध्या के नागेंद्र दास पहलवान का दबदबा रहा। जिन पहलवानों ने उसके साथ दांव अजमाया, वे सभी चित हो गए। कुश्ती दंगल का समापन कप्तानगंज के विधायक कवीन्द्र चौधरी ने अयोध्या के पहलवान नागेंद्र दास और जम्बू के गनी पहलवान के कुश्ती के लिए हाथ मिलवा कर किया। इस दंगल में अयोध्या हनुमानगढ़ी के पहलवान नागेंद्र दास ने गनी पहलवान को चित कर दिया।

कप्तानगंज के नकटीदेई में कई वर्षों से दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन होता है। दंगल के दूसरे दिन कुश्ती की शुरुआत लुधियाना के लकी पहलवान और मुजफ्फरपुर के बादल के बीच हुआ। लकी पहलवान लुधियाना ने बादल को चित कर दिया। कलियर शरीफ के फजल गनी और हरिद्वार के राजेश पहलवान के बीच कुश्ती हुई। फैजल गनी विजयी रहे। देवरिया के मोहित और बरेली के पहलवान के बीच रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें बरेली के पहलवान ने देवरिया के मोहित को हराया। राजस्थान के मनजीत और दिल्ली के अशोक पहलवान के बीच कुश्ती हुई, जिसमें राजस्थान के मनजीत विजयी रहे। कुकड़ा मंडी के पहलवान और कलियर शरीफ के फकीर बाबा पहलवान के बीच हुए रोचक मुकाबले को लोगों ने खूब सराहा।

फकीर बाबा ने बादल को धूल चटा दी। गाजीपुर के सोनू और पंजाब के मनोज पहलवान के बीच हुई कुश्ती में गाजीपुर के सोनू विजयी रहे। गंगानगर के रोहित और अयोध्या के नगेंद्र दास के बीच रोचक कुश्ती हुई, जिसमें अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत नागेंद्र दास विजयी रहे। नेपाल की पंकज थापा और हरियाणा की रणवीर के बीच हुए रोचक मुकाबले में नेपाल के शंकर थापा विजयी रहे।

Back to top button