वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में दोषियों पर कार्रवाई न कराने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई-कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र

वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में दोषियों पर कार्रवाई न कराने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई-कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र

उप्र बस्ती के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में दोषियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मातृ मृत्यु दर 93 से बढ़कर 103 हो गई है और इसका मेडिकल ऑडिट भी नहीं किया गया है। इस ‌स्थिति पर आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए सक्रियता बरतने का निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त शुक्रवार को आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि मंडल के सभी डीएम ब्लाकों के प्रगति की नियमित समीक्षा करें। निर्देशित किया कि किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, इसकी कालाबाजारी न की जाए इसे लेकर सतर्कता बरतें। आलू में झुलसा रोग की रोकथाम के लिए उन्होंने दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सिंचाई के लिए नहरों में टेल तक पानी उपलब्ध कराने तथा नलकूप सक्रिय हालत में रखने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुक्त ने जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के लंबित भुगतान , सिद्धार्थनगर में मात्र 25 प्रतिशत थर्मामीटर की आपूर्ति पर असंतोष व्यक्त किया। संत कबीर नगर जिले में पाली, बेलहर एवं जगदीशपुर सीएचसी निर्माण के लिए धन उपलब्ध होने के बावजूद कार्य पूर्ण नही है। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने डीएम को निर्देशित किया कि वे स्वयं इसकी समीक्षा करें। उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विविधीकरण अपनाते हुए किसानों को फल-फूल की खेती के लिए प्रेरित करें। बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा अध्यापक सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन करें। उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण बढ़ाने तथा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि निर्देश दिए जाने के बावजूद अभिलेखों का सत्यापन नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने तीनों जिलों के डीपीआरओ का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। संचालन जेडीसी पद्मकान्त शुक्ल ने किया।

इस मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन, सिद्धार्थनगर संजीव रंजन व डीएम संतकबीर नगर प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ बस्ती डॉ. राजेश प्रजापति, जयेंद्र कुमार, सुदामा प्रसाद के अलावा तीनों जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button