हम चाहते है पहाड़ और दुवार्स के लोग खुशहाली से रहे : ममता बनर्जी

अशोक झा, सिलीगुड़ी: हम चाहते है कि पहाड़ और दुवार्स के खुशी और खुशहाली से रहे। यह कहना है राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का। दार्जिलिंग के लिए रवाना होने के पहले वह कोलकोता एयरपोर्ट पर पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह काफी दिनों बाद पहाड़ जा रही है। वह चाहती है कि पहाड़ और उत्तर बंगाल के सभी जाति और धर्म लोग खुशहाल रहे। सभी जाति और धर्म के लोग अपने उत्सव ठीक ढंग से मनाए। सीएम के साथ मंत्री अरूप विश्वास मौजूद थे।

Back to top button